Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरInvestigation Against Dr Prashant Maurya in Siddharthnagar Health Department

तत्कालीन प्रभारी चिकित्साधिकारी के विरुद्ध जांच, एडी ने तलब की रिपोर्ट

नौगढ़ पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई में चल रही है जांच स्थ्य विभाग में नौगढ़ पीएचसी के तत्कालीन प्रभारी चिकित्साधिकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 22 Nov 2024 12:13 AM
share Share

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। स्वास्थ्य विभाग में नौगढ़ पीएचसी के तत्कालीन प्रभारी चिकित्साधिकारी रहे डॉ. प्रशांत मौर्य के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई में जांच चल रही है। इस मामले की चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, बस्ती मंडल बस्ती के अपर निदेशक (एडी) जांच कर रहे हैं। अपर निदेशक ने जनपद सिद्धार्थनगर के सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया से जांच के संदर्भ में दो बिंदुओं पर रिपोर्ट तलब की थी, बावजूद सीएमओ ने रिपोर्ट नहीं भेजी। अपर निदेशक ने रिपोर्ट न भेजने पर सीएमओ को अनुस्मारक पत्र भेजकर तत्काल रिपोर्ट की प्रति मांगी है।

अपर निदेशक डॉ. विनीता राय ने सीएमओ को भेजे पत्र में उल्लेख किया है कि नौगढ़ पीएचसी के तत्कालीन प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रशांत मौर्य के विरुद्ध संस्थित अनुशासनिक कार्यवाही की जांच के संबंध में 10 अक्टूबर 2024 को पत्र लिखा गया था। पत्र के जरिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के उपकेंद्र/हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के साफ-सफाई एवं मरम्मत के संबंध में आवंटित धनराशि एवं उसके भुगतान के संबंध में निर्गत दिशा निर्देश की प्रति व वित्तीय वर्ष 2020-21 में ऑडिट रिपोर्ट की प्रति अभिलेख/आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था, परंतु अभी तक अभिलेख/आख्या उपलब्ध नहीं कराई गई है। अपर निदेशक ने 18 नवंबर को सीएमओ को अनुस्मारक पत्र भेजते हुए पुन: निर्देशित करते हुए दोनों बिंदुओं पर तत्काल समस्त अभिलेख/आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

डॉ. प्रशांत मौर्य के विरुद्ध जांच चल रही है। इस संदर्भ में अपर निदेशक स्तर से अभिलेख/आख्या उपलब्ध कराने का पत्र आया था। एक चिकित्सक व बाबू को अभिलेख/आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

डॉ. रजत कुमार चौरसिया, सीएमओ

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें