सिद्धार्थ विवि में इंटरनेशनल यूथ हॉस्टल का हुआ भूमि पूजन
Siddhart-nagar News - 27 एसआईडीडी 06: सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु परिसर में बुधवार को इंटरनेशनल यूथ हॉस्टल का भूमि पूजन करती कुलपति प्रो. कविता शाह
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में बुधवार को इंटरनेशनल यूथ हॉस्टल का भूमि पूजन कुलपति प्रो. कविता शाह ने किया। कुलपति ने कहा कि इससे अध्ययनरत विद्यार्थियों को और सुविधा प्राप्त होगी। विश्वविद्यालय निरंतर सुविधाओं की दृष्टि से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में शिक्षण संस्थानों में संसाधनों की उपलब्धता एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है। इंटरनेशनल यूथ हॉस्टल प्रधानमंत्री उषा परियोजना अंतर्गत निर्मित किया जाएगा। इस इंटरनेशनल यूथ हॉस्टल में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न सुविधाओं से लैस आवास की व्यवस्था रहेगी। जिसमें प्रत्येक कमरे में कक्ष के साथ-साथ रसोई कक्ष एवं शौचालय संलग्न रहेगा। कार्यक्रम में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एवं विश्वविद्यालय कार्य परिषद के सदस्य न्यायमूर्ति अनिरुद्ध सिंह, कुलसचिव डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह सहित समस्त संकायों के अधिष्ठाता विभाग अध्यक्ष शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।