सिद्धार्थ विवि में अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता आज से
चित्र परिचयविवि कपिलवस्तु के परिसर में प्रतियोगिता के लिए तैयार हुआ पिच अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन सोमवार को अंतर विवि क्रिकेट
सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता 16 नवंबर से 18 नवंबर तक होगी। फाइनल मुकाबला 18 नवंबर को होगा। प्रतियोगिता में रतनसेन पीजी कॉलेज बांसी, ताराचंद पीजी कॉलेज निचलौल, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, गंगा देवी कपिलदेव तिवारी महाविद्यालय संतकबीरनगर, एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर, एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद, पीएसएम पीजी कॉलेज, जेएलएन पीजी कॉलेज, बुद्ध विद्या पीठ पीजी कॉलेज सिद्धार्थनगर सहित अन्य कॉलेजों की टीम प्रतिभाग करेगी।
क्रिकेट मैच के सह संयोजक डॉ. जय सिंह यादव ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर शुक्रवार को ग्राउंड को सही करवाया गया है। पीच पर रोलर लगाकर उसे पूरी तरह से सही करवाया गया है। जबकि आसपास उगी बड़ी घास को भी कटवा दिया गया है। जिससे खिलाड़ियों को गेद पकड़ने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने पाएगी। क्रीड़ा अध्यक्ष व बुद्ध विद्यापीठ पीजी कॉलेज सिद्धार्थनगर के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर सभी तैयारी पूरी हो गई है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। इस दौरान अंतर विश्वविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन भी किया जाएगा। इस दौरान संयोजक डॉ. धर्मेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।