Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsInspection at Khair Technical Degree College for ITI Graduates Apprenticeship Opportunities

आईटीआई उत्तीर्ण अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए करें आवेदन

Siddhart-nagar News - 20 एसआईडीडी 27: डुमरियागंज क्षेत्र के खैर टेक्निकल सेंटर में बैठक करते संयुक्त निदेशक आईटीआई बस्ती अरुण राणा व अन्य

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 21 Nov 2024 02:23 AM
share Share
Follow Us on

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के खैर टेक्निकल डिग्री कॉलेज में बुधवार को संयुक्त निदेशक आईटीआई बस्ती ने औचक निरीक्षण किया। जहां पर बैठक कर आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों को ऑनलाइन आवेदन कर अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग में शामिल होने की बात कहीं।

संयुक्त निदेशक अरुण राणा ने कहा कि आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से कौशल विकास व औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग अप्रेंटिसशिप योजना चल रही है। इसके अनुसार राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभागों, बोर्डों, कार्यालयों आदि में आईटीआई उत्तीर्ण छात्रों को अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग का मौका मिलेगा। जिसको पूर्ण करने के बाद नौकरी पाने की संभावनाएं बढ़ जाएगी। उन्होंने केंद्र संचालक से अपने यहां उत्तीर्ण छात्रों को ज्यादा से ज्यादा आवेदन कराने के लिए कहा है। निर्धारित तिथि के दौरान विभागीय वेबसाइट पर करने के लिए कहा है। इस दौरान इरशाद खान, राजेश कुमार, फैयाज अहमद, आफताब आलम, सय्यद अली, जमाल ख़ान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें