सेना के पराक्रम पर फूला बुद्धभूमि का सीना, अलर्ट
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। भारतीय सेना के जवानों की ओर से पाकिस्तान के आंतकी ठिकानों

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। भारतीय सेना के जवानों की ओर से पाकिस्तान के आंतकी ठिकानों पर किए एयर स्ट्राइक से बुद्धभूमि के लोग भी काफी खुश हैं। जांबाज सैनिकों के पराक्रम से लोगों का सीना फूल गया। वहीं जिले से सटी नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट कर चप्पे पर नजर रखनी शुरू कर दी गई है। किसी प्रकार की घुसपैठ को रोकने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है। बगैर जांच के भारतीय सीमा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सुरक्षा कर्मी परंपरागत मार्गों के साथ गैरपरंपरागत मार्गों पर निगहबानी तेज कर दिए हैं। सीमा पार से आने वाले वाहनों, पद यात्रियों की जांच की जा रही है।
सबके पहचान पत्र देखे जा रहे हैं। उनसे भारत में प्रवेश का मकसद पूछा जा रहा है। सारी बातें साफ होने व सुरक्षा एजेंसियों के संतुष्ट होने के बाद ही किसी को प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं नेपाल बॉर्डर पर दो प्लाटून पीएसी लगा दी गई है। सीमाई क्षेत्र के सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। एसएसबी जवानों के अलावा सीमा के सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। खुफिया एजेंसिंया भी नजर बनाए हुए हैं। बगैर जांच के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सीमा से सटे नौगढ़ व शोहरतगढ़ सर्किल के बॉर्डर पर दो प्लाटून पीएसी लगाई गई है। नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है कि अगर कहीं कोई मामला या व्यक्ति संदिग्ध नजर आता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें जिससे कार्रवाई समय से हो सके। डॉ.अभिषेक महाजन, एसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।