Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsIndia-Nepal Friendship Festival Concludes with MoU between Siddharth University and Janakpur University

सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी और राजा जनक विश्वविद्यालय नेपाल के बीच एमओयू

Siddhart-nagar News - -सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में चल रहे भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव के समापन पर समझौता मांग पत्र पर

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 8 Feb 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी और राजा जनक विश्वविद्यालय नेपाल के बीच एमओयू

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु और उत्तर प्रदेश संस्कृत विभाग के तत्वावधान में आयोजित भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव के समापन अवसर पर सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु और राजा जनक विवि जनकपुर नेपाल के बीच समझौता मांग पत्र पर हस्ताक्षर हुआ। इस मौके पर तीन दिवसीय महोत्सव में विविध प्रतियोगिताओं में बेहतर स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव के समापन अवसर पर अध्यक्षता करते हुए सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु की कुलपति प्रो. कविता शाह ने कहा कि भारत और नेपाल मैत्री महोत्सव अंतर्गत राजा जनक विश्वविद्यालय, जनकपुर, नेपाल और सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु के बीच समझौता ज्ञापन एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से भारत के सीमावर्ती क्षेत्र के विद्यार्थी जनकपुर विश्वविद्यालय के विशिष्ट पाठ्यक्रमों का अध्ययन कर सकेंगे। इसी प्रकार जनकपुर परिक्षेत्र के विद्यार्थी और शिक्षक सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के प्रमुख पाठ्यक्रमों और प्रमुख क्षेत्र में हो रहे अनुसंधान का लाभ प्राप्त कर शिक्षा के माध्यम से अपने-अपने राष्ट्र के विकास में अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि समझौते के माध्यम से दोनों राष्ट्रों के विश्वविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी राष्ट्रीय शिक्षा नीति और सेमेस्टर प्रणाली के महत्वपूर्ण अवसरों का लाभ उठाते हुए शिक्षा के माध्यम से समाज के विकास में विशेष योगदान कर सकते हैं। राजा जनक विश्वविद्यालय जनकपुर नेपाल के कुलपति प्रो. अमर प्रसाद ने कहा कि उच्च शिक्षा में अनुसंधान का विशेष महत्व है। अनुसंधान के माध्यम से कम समय में अधिक उपलब्धि प्राप्त की जा सकती है। समझौता ज्ञापन के माध्यम से जनकपुर विश्वविद्यालय के कोर सब्जेक्ट और कौशल विकास कार्यक्रमों से सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को लाभान्वित कराना हमारा प्रमुख उद्देश्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें