प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाया दमखम
19 एसआईडीडी 26: इटवा कस्बे के जूनियर हाईस्कूल परिसर में मंगलवार को दिव्यांग छात्र-छात्राओं के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा कस्बे के जूनियर हाईस्कूल परिसर में मंगलवार को तहसील स्तरीय एक दिवसीय दिव्यांग छात्र-छात्राओं के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें भनवापुर, खुनियांव व इटवा ब्लॉक के 60 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग कर अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ महेन्द्र प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प आर्पित कर किया।
ब्लॉक के व्यायाम शिक्षक चन्द्र मणि त्रिपाठी व विशेष शिक्षक अर्जुन वर्मा के देखरेख में हुई प्रतियोगिता में 100 मीटर जलेबी दौड़, रस्साकशी, कुर्सी दौड़ व चित्र कला आदि प्रतियोगिताएं कराई गईं। इसमें बालक वर्ग में चंदन प्रथम, अनुराग द्वितीय, अहमद रजा तृतीय व बालिका वर्ग में रमा प्रथम, सपना द्वितीय, शालिनी तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजेता मेधावियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। बीईओ ने कहा कि हम सभी को दिव्यांग बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करना चाहिए। सरकार सभी दिव्यांग बच्चों के लिए हर प्रकार की सुविधाएं दे रही है, इन्हें पात्रता के अनुसार लाभ दिलाना चाहिए। इस मौके पर पंकज त्रिपाठी, सुनील कुमार, सदानन्द, रामनाथ, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।