Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरInauguration of Abhyudaya Coaching at Siddharthnagar PG College for Competitive Exam Preparation

बुद्ध विद्यापीठ पीजी कॉलेज में चलेंगी अभ्युदय की कक्षाएं

जीआईसी नौगढ़ में नहीं चलेंगी अभ्युदय कोचिंग की कक्षाएं रहे छात्रों को पूरे दिन कक्षा का संचालन करने के लिए अभ्युदय की कक्षाएं नए संस्था में शुरू की ग

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 24 Nov 2024 02:42 AM
share Share

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शहर के बुद्ध विद्यापीठ पीजी कॉलेज में शनिवार को अभ्युदय कोचिंग का उद्घाटन किया गया। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को पूरे दिन कक्षा का संचालन करने के लिए अभ्युदय की कक्षाएं नए संस्था में शुरू की गई हैं। इससे पहले अभी तक कक्षाएं राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में संचालित हो रही थीं। सीडीओ जयेंद्र कुमार ने कहा कि छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए नई जगह पर कक्षा को स्थांतरण किया गया है।

उन्होंने बताया कि नए सत्र से अभ्युदय की कक्षाएं सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन के समीप कोचिंग सेंटर होने से छात्रों को सुविधा मिलेगी। उस्का, शोहरतगढ़ व बढ़नी के छात्र इससे आसानी से कक्षाओं में सम्मलित हो पाएंगे। कहा कि सोने से पहले अपना लक्ष्य का निर्धारण करें, जिससे सुबह से ही उसके लिए प्रयास रत हो जाए। डीआईओएस सोमारू प्रधान ने कहा कि पूरे दिन कक्षाओं का संचालन होने से छात्रों को तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। जिला सेवा योजन अधिकारी मिथलेश कुमार मिश्र ने बताया कि जीवन में सफल वहीं होता है, जो निरंतर प्रयास करता है। सीडीओ ने बच्चों के हाथों फीता कटवाकर उद्घाटन करवाया। इस दौरान खादी ग्रामद्योग के जिला प्रबंधक दीपक मिश्र,समाज कल्याण अधिकारी महीपाल सिंह, कोर्स कोआर्डिनेटर आलोक गोस्वामी, कुंदन, शिवा, प्रभात, सुदामा, सृष्टि पांडेय मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें