गेहूं के अवैध भंडारण पर गोदाम सील, लगाया 1.62 लाख शमन शुल्क
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर। एसडीएम नौगढ़ कल्याण सिंह मौर्य ने उस्का ब्लॉक के ग्राम सोहांस सुमाली के टोला सिसहनिया में एक अवैध गोदाम पर छापेमारी की। छापेमारी में अवै

सिद्धार्थनगर, हिटी। एसडीएम नौगढ़ कल्याण सिंह मौर्य ने उस्का ब्लॉक के ग्राम सोहांस सुमाली के टोला सिसहनिया में एक अवैध गोदाम पर छापेमारी की। छापेमारी में अवैध तरीके से 590 बोरी में 350 कुंतल गेहूं भंडारण किया गया मिला। पूछताछ व छानबीन के दौरान गोदाम संचालक जमशेद की तरफ से गेहूं के भंडारण के संबंध में मौके पर कोई प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। एसडीएम ने बताया कि बिना वैध लाइंसेंस के गेहूं आदि खाद्यान्न की खरीद, बिक्री व डंप करना मंडी अधिनियम का उल्लंघन है। इसलिए अग्रिम कार्रवाई तक इस गोदाम को सील कर दिया गया। साथ ही गोदाम संचालक पर 1.62 लाख रुपये शमन शुल्क जुर्माना लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।