Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsIllegal Tree Cutting in Shahpur-Singarjot Road Forest Officials Face Misconduct

पेड़ काटने की शिकायत पर पहुंचे जिम्मेदारों से बदसलूकी का आरोप

Siddhart-nagar News - भनवापुर क्षेत्र में शाहपुर-सिंगरजोत मार्ग पर हिजुरा गांव के पास आधा दर्जन यूके लिप्टस के पेड़ काटे जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची। टीम के सामने लकड़ी माफिया ने बदसलूकी की, जिसके बाद पुलिस को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 22 Feb 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
पेड़ काटने की शिकायत पर पहुंचे जिम्मेदारों से बदसलूकी का आरोप

भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के शाहपुर-सिंगरजोत मार्ग पर हिजुरा गांव के पास सड़क के किनारे लगे आधा दर्जन से अधिक यूके लिप्टस का पेड़ काटने की शिकायत पर पहुंचे वन विभाग के जिम्मेदारों के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया गया है। जानकारी होने पर पहुंची टीम ने लकड़ी को बरामद कर बुढ़ऊ पौधशाला पर भेज दिया है। शनिवार की भोर में करीब चार बजे वन क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज अजय शंकर शुक्ल को फोन पर किसी ने सूचना दी कि शाहपुर-सिंगारजोत मार्ग पर सड़क के किनारे लगे लगभग आधा दर्जन से अधिक पेड़ों को काट कर गिरा दिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी ने क्षेत्र के वन दरोगा चंद्रिका प्रसाद को सूचना के बाद खुद सुबह करीब पांच से साढ़े पांच बजे के बीच टीम के साथ मौके पर पंहुच गए। इसके बाद लकड़ी माफिया फरार हो गए। वन क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज अजय शंकर शुक्ल ने बताया कि कुछ लोग घटनास्थल पर आकर कहासुनी व बदसलूकी करने लगे, जिसकी सूचना तत्काल डुमरियागंज पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचते ही दबंग भाग निकले। मौके पर मौजूद लकड़ी व सड़क से लकड़ी खींच कर ले जाने के दौरान बने निशान के आधार पर बरामद कर त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ऊ पौधशाला पर वन दरोगा को सुपुर्द कर दिया है। पूरे घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। डुमरियागंज के इंचार्ज थाना प्रभारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में कोई तहरीर अभी नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें