Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsIllegal Soil Mining Cracked Down in Siswa Village Dumriyaganj

अवैध खनन की ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी, थाने को सुपुर्द

Siddhart-nagar News - डुमरियागंज के सिसवा गांव में अवैध मिट्टी खनन चल रहा था। नायब तहसीलदार बिन्द्रेश गुप्त ने पुलिस के साथ मिलकर ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा। खनन करने वाले लोग मौके से भाग गए। एक ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 10 May 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
अवैध खनन की ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी, थाने को सुपुर्द

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के सिसवा गांव में अवैध मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने खनन कार्य में लिप्त ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़वाकर कारवाई के लिए डुमरियागंज पुलिस को सौंप दिया है। नायब तहसीलदार बिन्द्रेश गुप्त ने बताया कि सिसवा के सिवान में मिट्टी के खुदाई का कार्य शुक्रवार की दोपहर में चल रहा था। सूचना ग्रामीणों से मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचा। इस दौरान खनन कराने वाले लोगों को भनक लग गई तो जेसीबी व टैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गया। मौके पर एक ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी लेकर जा रही थी।

जिसको पीछा कर पुलिस से पकड़वाकर कर थाने पर कारवाई के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन कार्य पर कार्यवाही जारी रहेगी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें