Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsIllegal Construction on Government Land Near India-Nepal Border Demolished

ताल की जमीन पर बना मदरसा प्रशासन ने ध्वस्त कराया

Siddhart-nagar News - कार्रवाई -सिद्धार्थनगर जिले की नौगढ़ तहसील के बर्डपुर में बने मदरसे पर चला बुलडोजर -भारत-नेपाल

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 10 May 2025 06:37 AM
share Share
Follow Us on
ताल की जमीन पर बना मदरसा प्रशासन ने ध्वस्त कराया

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा से पंद्रह किलोमीटर के अंदर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर किए गए निर्माण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को जिले की नौगढ़ तहसील के बर्डपुर नंबर सात में ताल की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया गया मदरसा प्रशासन ने ध्वस्त करा दिया। शासन के निर्देश सीमा क्षेत्र में अवैध कब्जा कर बनाए गए धार्मिक स्थल, मदरसे आदि चिह्नित कर अभियान चलाकर उन्हें हटाया जा रहा है। इस क्रम में नौगढ़ तहसील के बर्डपुर नंबर सात में शुक्रवार को कार्रवाई की गई। यहां जुम्मन, रुआब अली ताल की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मदरसे का संचालन कर रहे थे।

तहसील प्रशासन के लोग गुरुवार को ही अवैध मदरसे को हटाने पहुंचे थे, लेकिन कुछ लोगों के विरोध के कारण हटाया नहीं जा सका था। शुक्रवार को एक बार फिर तहसील प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ पहुंची और बुलडोजर से मदरसे को ध्वस्त करा दिया। डीएम डॉ. राजागणपति आर ने बताया कि ताल की जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से मदरसा बनाया गया था। उसे राजस्व टीम ने ढहा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें