लिटरेरी इवेंट, फैशन शो, डीजे नाइट से सजेगी महफिल
सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज पहला एनुअल फेस्ट इकाया 2024 का
सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज पहला एनुअल फेस्ट इकाया 2024 का आयोजन 15 अक्टूबर से करने जा रहा है। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस फेस्ट में स्पोर्ट्स, लिटरेरी इवेंट, फैशन शो के साथ-साथ डीजे नाइट की महफिल सजेगी। इसमें प्रदेश भर के आठ कॉलेजों के छात्र व फैकल्टी हिस्सा ले रहे हैं। पांच दिनों तक चलने वाले इस फेस्ट का शुभारंभ डीएम डीएम डॉ. राजा गणपति आर करेंगे।
कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष व आयोजन सचिव फैकल्टी डॉ. मो. नौशाद आलम ने बताया कि इकाया 2024 का फेस्ट 15 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। इसका समापन 19 अक्टूबर की रात डीजे नाइज से होगा। इस फेस्ट में मेडिकल कॉलेज बहराइच, बस्ती, अयोध्या, एटा, हरदोई, बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर, एम्स गोरखपुर में अध्ययनरत एमबीबीएस के छात्र व फैकल्टी हिस्सा ले रहे हैं। सभी इवेंट में छात्रों के साथ-साथ फैकल्टी की हिस्सेदारी इवेंट को रोचक व आनंदमयी बनाएगा। आयोजन सचिव ने बताया कि उनके साथ छात्रों की ओर से छात्रा रागिनी सहयोगी भूमिका में हैं।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दो दिन स्पोर्ट्स पर आजमाएंगे भाग्य
इकाया 2024 की शुरुआत स्पोर्ट्स से होगी। 15 व 16 अक्टूबर को छात्रों के साथ फैकल्टी फुटबाल, क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स, हाई जंप, लांग जंप, 100 मीटर दौड़, रिले रेस, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, बास्टेबाल, चेस, बैडमिंटन पर भाग्य आजमाएंगे। इनमें मैदान में खेले जाने वाले खेल जिला स्टेडियम में होंगे।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
लिटरेरी इवेंट जीतने को करेंगे प्रयास
17 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज परिसर में कई तरह की अलग-अलग प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सिंगिंग, डासिंग, मिमिकरी आदि में प्रतिभा का प्रदर्शन कर इवेंट को जीतने का प्रयास किया जाएगा।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फैशन शो दिखेगा जलवा
इवेंट में फैशन शो का अलग ही आनंद होगा। 18 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज परिसर में फैशन शो आयोजित होगा। इसमें छात्र व फैकल्टी अलग-अलग परिधान से रैंप पर चलकर जलवा बिखेरेंगे। इसमें कई प्रदेशों का कल्चर देखने को मिलेगा। जबकि बाहर से आने वाली सेलिब्रिटी लाइव कंर्स्ट का हिस्सा बनेंगे।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिन में गेम, रात में नाइट पार्टी
इवेंट के अंतिम दिन 19 अक्टूबर को दिन में कई तरह के गेम आयोजित किए जाएंगे जबकि रात में डीजे नाइट चलेगा। इस पार्टी में छात्रों से लेकर फैकल्टी तक सभी की हिस्सेदारी रहेगी। इस इवेंट के बाद फेस्ट का समापन हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।