सामाजिक सुरक्षा एवं योजनाओं के प्रति जागरूक हुए मरीज
मेडिकल कॉलेज में पीएलएचआईवी मरीजों के लिए कार्यशाला गुरुवार को आयोजित जागरूकता कैंप में एचआईवी पीड़ित मरीजों को सामाजिक सुरक्षा एवं सरकारी योजनाओं से
सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के सभागार में गुरुवार को आयोजित जागरूकता कैंप में एचआईवी पीड़ित मरीजों को सामाजिक सुरक्षा एवं सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर जहां एआरटी सेंटर के परामर्शदाता ने सभी को जरूरी जानकारी दी, वहीं सुरक्षा के लिए गोपनीयता बनाए रखने का आश्वासन भी दिया।
जागरूकता कैंप में माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. हस्मतुल्लाह ने कहा कि सभी लोग समय से दवा का सेवन करें और अच्छे तरीके से खानपान करें। सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि अपनी सुरक्षा के साथ ही साथ अपने परिवार, समाज व देश में रह रहे सभी लोगों की सुरक्षा करें और नैतिक जिम्मेदारी के कारण एड्स को समाज में फैलने से रोकें। सुरक्षित तरीकों के प्रयोग से हम इसके प्रसार को बहुत आसानी से रोक सकते हैं। एआरटी सेंटर के परामर्शदाता सिद्धेश्वर पांडेय ने सामाजिक सुरक्षा एवं सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी। परामर्शदाता आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि आपकी सुरक्षा के लिए गोपनीयता बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। सुभाष चंद यदुवंशी ने 2017 एक्ट के बारे में बताया कि अगर इसका कोई उलंघन करता है तो उसे तीन महीने से लेकर दो वर्ष की सजा हो सकती है या अधिकतम एक लाख का जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है। डायल 1097 के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अगर एआरटी सेंटर पर किसी भी तरह की समस्या हो तो 1097 पर काल करके अवगत कराएं, जल्द ही समस्या का निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर एआरटी सेंटर के चिकित्साधिकारी डॉ. फरहत अहमद मसूद गौसी, नोडल अधिकारी डॉ. एसएन आज़ाद, डाटा मैनेजर सलीम सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।