Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsHindu New Year Preparations 21 000 Lamps to Illuminate Balua Samay Mata Temple

21 हजार दीपों से जगमग होगा बलुआ समय माता स्थान

Siddhart-nagar News - डुमरियागंज, हिन्दुस्तान टीम। बढ़नीचाफा नगर पंचायत स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 10 March 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
21 हजार दीपों से जगमग होगा बलुआ समय माता स्थान

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान टीम। बढ़नीचाफा नगर पंचायत स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को हिन्दू नववर्ष को लेकर चेयरमैन धर्मराज वर्मा की अध्यक्षता में तैयारी बैठक हुई। इसमें बलुआ समय माता स्थान को 21 हजार दीपों से जगमग करने, जागरण कार्यक्रम व भंडारा आयोजन को लेकर चर्चा की गई।

चेयरमैन धर्मराज वर्मा ने कहा कि 30 मार्च को हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में धर्मरक्षा मंच के तत्वावधान में बलुआ समय माता स्थान को 21 हजार दीया जलाकर कर रोशन किया जाएगा। इसके अलावा जागरण कार्यक्रम व भंडारा का भी आयोजन होना है। साथ ही होली मिलन समारोह भी होना है। इसके लिए बनाई गई समिति के पदाधिकारी व सदस्य सभी तैयारियां अभी से करना शुरू कर दें, ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

उन्होंने कार्यक्रम में बनी कार्य योजना की जिम्मेदारी सभी को देकर निष्ठा पूर्वक लगने की अपील की। इस दौरान संतोष पासवान, गुलाब चन्द्र, प्रमोद गौतम, विकास चौहान, वीरेंद्र दुबे, सुनील यादव, बसंत गुप्त, विनोद चौधरी, शिव प्रसाद गुप्त, लवकुश साहू, आकाश सोनी, मुन्ना लाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।