धरोहरों के बारे में छात्र-छात्राओं को मिली जरूरी जानकारी

22 एसआईडीडी 10: सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु में शुक्रवार को धरोहरों की सुरक्षा संबंधी सेमिनार में शामिल छात्र-छात्राएं

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 23 Nov 2024 02:07 AM
share Share

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के प्राचीन इतिहास पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग की ओर से विश्व धरोहर सप्ताह अंतर्गत शुक्रवार को धरोहरों की सुरक्षा विषय पर एक सेमिनार का आयोजन हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं को धरोहरों के बारे में जरूरी जानकारी दी गई। सेमिनार में मोनू मौर्य, महाजन कसौधन, आदित्य गुप्त, किरण, सूरज, प्रीति, शर्मिला आदि ने अपनी संस्कृति एवं तमाम पुरा स्थलीय धरोहरों के विषय में अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। अध्यक्षता अधिष्ठाता कला संकाय व विभाग की अध्यक्ष प्रो. नीता यादव ने किया। उन्होंने धरोहरों की सुरक्षा और उसके लिए जागरूकता के ऐसे कार्यक्रमों को कराने पर बल दिया। इस क्षेत्र में ऐसे अभियानों में प्राचीन इतिहास विभाग की अग्रणी भूमिका निभाए जाने को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संयोजन सहायक आचार्य डॉ. शरदेन्दु कुमार त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर डॉ. अरविंद रावत, डॉ. मयंक कुशवाहा, डॉ. अब्दुल हफीज, डॉ. वंदना गुप्ता, डॉ. राजकुमार गुप्त आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें