Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsHealth Department to Monitor Vaccination Sessions in Siddharthnagar

एएनएम के टीकाकरण सत्रों की होगी जांच

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण सत्रों की जांच करने का निर्णय लिया है। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे बुधवार और शनिवार को सत्र स्थलों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थWed, 15 Jan 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on

सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम जनपद में सेवारत एएनएम सतर्क हो जाएं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सप्ताह में बुधवार व शनिवार को बच्चों व गर्भवती को लाभान्वित करने के लिए आयोजित होने वाले 370 सत्र स्थलों की अब जांच की जाएगी। जांच के दौरान अधिकारी लाभार्थियों को मिलने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी इकट्ठा करेंगे। इसमें लापरवाही मिलने पर संबंधित एएनएम कार्रवाई की जद में आ सकती हैं।

दरअसल, जनपद में बच्चों व गर्भवती को लगने वाले टीके की स्थिति को बेहतर करने के लिए डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने पहल की है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि सप्ताह में बुधवार व शनिवार को सत्र स्थलों पर टीके से लाभान्वित किया जाता है। सभी को यह लाभ नियमानुसार मिले, ऐसे में इसके जांच की जरूरत है। दोनों टीकाकरण दिवस पर अब सभी अधिकारी कार्यालय में बैठने की बजाए फिल्ड में जाकर सत्र स्थलों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान सभी को चेक लिस्ट मिलेगी। चेक लिस्ट के आधार पर सभी को लाभ मिल रहा है या नहीं इसका सत्यापन करेंगे। जांच के दौरान यह भी तय करेंगे कि शत प्रतिशत लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है या कुछ लोग लाभ से वंचित हैं। टीकाकरण सही से किया जा रहा है या कुछ गड़बड़ी है। गड़बड़ी दिखने पर सुधार कराने का प्रयास करेंगे। यह जांच प्रक्रिया विद्यालयों की होने वाली जांच की तरह ही नियमित चलती रहेगी।

टॉस्क फोर्स करेगी मानीटरिंग

नियमित टीकाकरण की टॉस्क फोर्स मानीटरिंग करेगी। इसके लिए डिस्ट्रिक्ट टॉस्क फोर्स (डीटीएफ), ब्लॉक टॉस्क फोर्स (बीटीएफ) गठित की जाएगी। यह दोनों टॉस्क फोर्स जांच प्रक्रिया की मानीटिरंग करते हुए टीकाकरण को बेहतर करने का प्रयास करेगी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सप्ताह में बुधवार व शनिवार को टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाता है। डीएम स्तर से मिले निर्देश के बाद अब सत्र स्थलों की जांच अधिकारियों के माध्यम से कराई जाएगी। जांच के जरिए टीकाकरण के हाल को बेहतर किया जाएगा।

डॉ. रजत कुमार चौरसिया, सीएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें