नवजीवन पाली क्लीनिक सील, आठ अवैध संचालकों को थमाया नोटिस
Siddhart-nagar News - 06 एसआईडीडी 11: डुमरियागंज क्षेत्र में छापेमारी करती टीम। विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने गुरुवार को तीन ब्लॉकों के अवैध अस्पतालों

सिद्धार्थनगर, हिटी। स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने गुरुवार को तीन ब्लॉकों के अवैध अस्पतालों पर छापेमारी की। इस दौरान डुमरियागंज क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित नवजीवन पाली क्लीनिक को सील करते हुए आठ अवैध अस्पताल संचालकों को नोटिस थमाया गया है। डुमरियागंज में पांच अस्पतालों को नोटिस थमाया गया है। जोगिया ब्लॉक क्षेत्र में मेडिकल स्टोर की आड़ में अस्पताल चलता पाए जाने पर तत्काल बंद कराते हुए तीन को नोटिस थमाकर जवाब तलब किया गया है। खेसरहा के नवजीवन अस्पताल में संचालित अल्ट्रासाउंड की पंजीकरण तिथि जांच में खत्म मिली। नवीनीकरण न होने तक चालू न करने का शपथ पत्र लिया गया।
डुमरियागंज एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित, सीओ बृजेश वर्मा व बेंवा सीएचसी अधीक्षक डॉ. विकास चौधरी की संयुक्त टीम ने अवैध अस्पतालों के विरुद्ध अभियान चलाकर छापेमारी की। ब्लॉक क्षेत्र के कोनकटी चौराहे पर संचालित नवजीवन पाली क्लीनिक पर टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कोई चिकित्सक मौके पर मौजूद नहीं था। दो स्टॉफ मौजूद थे। यह दोनों ने अस्पताल संचालन करने के संदर्भ में कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसके चलते अवैध रूप से संचालित अस्पताल को तत्काल सील करते हुए नोटिस थमाया गया है। इसी चौराहे पर संचालित आरएस हॉस्पिटल, इकरा हॉस्पिटल व अंजली पाली क्लीनिक के संचालकों ने टीम को देखकर तत्काल बंद कर फरार हो गए। तीनों अस्पताल संचालकों के वहां नोटिस चस्पा करते हुए कागजात समेत जवाब तलब किया है। इसके अलावा टीम ने शहर के एलआईसी ऑफिस के बगल में संचालित अल हयात हॉस्पिटल पर भी छापेमारी की। यहां मेडिकल स्टोर संचालित मिला। अल्ट्रासाउंड पंजीकृत मिला, लेकिन हॉस्पिटल चलाने का कोई दस्तावेज नहीं मिला। अधीक्षक डॉ. विकास चौधरी ने बताया कि मौके पर कोई चिकित्सक भी नहीं था। नोटिस थमाकर दस्तावेज के साथ उपलब्ध होने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को भेजी जा रही है।
मेडिकल स्टोर में चलता मिला अस्पताल, तीन को नोटिस
जोगिया ब्लॉक क्षेत्र में अधीक्षक डॉ. एके आजाद व तहसीलदार नवीन कुमार श्रीवास्तव की संयुक्त टीम ने नादेपार क्षेत्र में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आस्था मेडिकल स्टोर की आड़ में अस्पताल का संचालन कराया पाया गया। जिसे तत्काल बंद कराते हुए नोटिस दिया गया है। इसके अलावा डॉ. आरके विश्वकर्मा क्लीनिक व डॉ. राजू की क्लीनिक अवैध ढंग से बिना पंजीकरण के संचालित मिली। अधीक्षक ने बताया कि तीनों संचालकों को तत्काल नोटिस थमाकर जवाब मांगा गया है।
नवीनीकरण के बाद ही चलेगा अल्ट्रासाउंड
खेसरहा ब्लॉक क्षेत्र में सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुजीत कुमार पांडेय ने एसडीएम शशांक शेकर राय के साथ नवजीवन अस्पताल पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अस्पताल में संचालित अल्ट्रासाउंड के पंजीकरण की तिथि खत्म मिली। इस दौरान एसडीएम ने हिदायत देते हुए कहा कि जब तक नवीनीकरण नहीं हो जाता है, तब तक अल्ट्रासाउंड किसी भी स्तर पर चलना नहीं चाहिए। अल्ट्रासाउंड न चलाने का अधिकारियों ने संचालक से शपथ पत्र लिया है। टीम ने अंजली पैथालॉजी का भी जांच की। टीम के आने की सूचना पर कई लोग शटर बंद कर तत्काल फरार हो लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।