Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरGovernor Anandiben Patel s Visit Tight Security Measures in Siddharth University Convocation

राज्यपाल की रही अभेद्य सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर नजर आई खाकी

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता।प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मंगलवार को सिद्धार्थ विश्व विद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने आई थीं। च

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थWed, 2 Oct 2024 02:04 AM
share Share

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता।

प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मंगलवार को सिद्धार्थ विश्व विद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने आई थीं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम थे। हर ओर खाकी ही खाकी नजर आ रही थी। बगैर जांच के किसी को भी कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। डीएम डॉ.राजागणपति आर व एसपी प्राची सिंह खुद ही सुरक्षा का जायजा लेते रहे।

गवर्नर दौरे के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रखी थी। राज्यपाल की सुरक्षा व्यवस्था पांच जोन व 18 सेक्टर में बंटी थी। हर किसी को अलग-अलग जिम्मेदारी इस हिदायत के साथ मिली थी कि कार्यक्रम शुरू होने से लेकर अंत तक जहां जिसकी ड्यूटी होगी वहीं पर रहना होगा। राज्यपाल की सुरक्षा में एक एडिशनल एसपी, पांच सीओ, 21 थानेदार, इंस्पेक्टर, 94 नायब दरोगा, दो महिला एसआई, 317 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, 82 महिला कांस्टेबल, 14 ट्रैफिक पुलिस, एक एपी गार्ड, एक कंपनी पीएसी व दो फायर टेंडर तैनात थे। कार्यक्रम स्थल के करीब वीआईपी वाहनों को छोड़ बाकी को काफी दूर रोक दिया जा रहा था। कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने से पहले दो स्थानों पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए थे जिससे होकर ही लोगों को गुजरना पड़ रहा था। विश्वविद्यालय से कुछ ही दूरी पर भारत-नेपाल सीमा होने से सीमा पर भी कड़ा पहरा था। सीमा के रखवाले एसएसबी जवान पैनी नजर बनाए थे। सीमा पार से आने वालों की कड़ी जांच हो रही थी तभी उन्हें प्रवेश दिया जा रहा था। गैरपरंपरागम मार्गों पर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें