आंगनबाड़ी केंद्रों को सहायक उपकरण का वितरण
Siddhart-nagar News - चित्र परिचयआंगनबाड़ी केंद्रों को सहायक उपकरण का वितरणनगर पंचायत बढनीचाफा में बांटा गया सहायक उपकरणकिट वितरण दौरान चेयरमैन व ईओ समेत अन्य नपं कर्मी
सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन के लिए शासन ने विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण को उपलब्ध कराया है। शुक्रवार को बढनीचाफा क्षेत्र के कार्यकताओं को उपलब्ध कराने के लिए सहायक सामग्रियों का वितरण जिम्मेदारों में चेयरमैन धर्मराज वर्मा व ईओ आशुतोष सिंह द्वारा किया गया।
उपकरण वितरण करने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मराज वर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार गंभीर है। केंद्रों पर जो भी सामान दिया जा रहा है, उसका उपयोग कर बच्चों की शिक्षा के साथ स्वास्थ्य जांच आदि करने में सहायता मिलेगी। अधिशासी अधिकारी आशुतोष सिंह ने बताया कि भारत भारी क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए वेट मशीन वयस्क, बेबी वेट मशीन, बर्तन सेट, ईंधन, इनफैटोमीटर, स्टेडियोमीटर आदि का वितरण किया गया है। इस दौरान लिपिक मंटू पांडेय समेत राजकुमारी, शशि श्रीवास्तव, माला देवी, शिलावती, संजू भारती, माला देवी, शशिकला, अनीता देवी आदि मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।