Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरFraudster Embezzles 34 50 Lakhs via Fake UPI and ATM ICICI Bank Employee Charged

34.50 लाख रुपये गबन करने के मामले में तत्कालीन बैंक कर्मी पर धोखाधड़ी का केस

सिद्धार्थनगर में एक बैंक कर्मचारी पर फर्जी यूपीआई और एटीएम के जरिए 34.50 लाख रुपये का गबन करने का मामला दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके ससुर का खाता आईसीआईसीआई बैंक में था, जहां से रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थTue, 29 Oct 2024 02:04 AM
share Share

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। फर्जी यूपीआई(एकीकृत भुगतान इंटरफेस) व एटीएम से उपभोक्ता के खाते से 34.50 लाख रुपये गबन करने के मामले में साइबर थाने में आईसीआईसीआई बैंक के तत्कालीन बैंक कर्मी साबान पर धोखाधड़ी व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर पालिका सिद्धार्थनगर के भगत सिंह वार्ड निवासी मोहम्मद हाशिम अनवर ने साइबर सेल में तहरीर देकर बताया कि संतकबीरनगर के मेरे ससुर दरियाबाद गांव निवासी अब्दुल बारी फथुल्लाह अलमदनी का एक खाता आईसीआईसीआई बैंक शाखा साड़ी तिराहा में खुला है। मेरे ससुर गल्फ कंट्री में रहते हैं और अपने खाते का संचालन करते थे।

छह सितंबर को ससुर 25 लाख रुपये निकालने शाखा पर पहुंचे तो पता चला कि खाते में रुपया नहीं है। यह सुनकर परेशान हो गए। शाखा प्रबंधक ने खाते की जांच की गई तो पता चला कि उनके खाते से गलत तरीके से किसी ने फ्राड कर पहले एटीएम इशू कराया। एटीएम पिन जनरेट कर यूपीआई आईडी बनाकर धीरे-धीरे धन का गबन कर लिया है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपित पहले नौगढ़ में एक्सिस बैंक में काम करता था। वहां भी आरोपित ने एक महिला के खाते से साढ़े तीन लाख से अधिक का फ्राड किया था। बैंक अधिकारियों ने दबाव बना कर रुपया वापस करा दिया था। आरोपित इस समय लखनऊ में इंडसइंड बैंक में कार्यरत है। उसने सबसे अधिक रुपया लखनऊ के अलीगंज के आसपास ट्रांजेक्शन किया है।

यह भी बताया कि आरोपित ने करीब 13 लाख एटीएम, तीन लाख शापिंग, सात लाख यूपीआई, आठ लाख खाता ट्रांसफर किया है। साइबर थाना प्रभारी अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें