बीआरसी में चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
बांसी बीआरसी में 100 शिक्षकों के लिए चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। बीईओ अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर से शिक्षा देकर बच्चों के लिए...
बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। बांसी बीआरसी में चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। इस बैच में 100 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का शुभारंभ बीईओ अखिलेश कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि एफएलएन प्रशिक्षण के इन चार दिनों में शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर से जो भी कुछ सिखाया जाएगा उसका उपयोग अपने-अपने विद्यालय में बच्चों के बीच साझा कर शैक्षणिक जानकारी से अवगत कराएं। बांसी प्रखंड के एआरपी सुनील चौधरी ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा की मजबूतीकरण के लिए एफएलएन, भारत सरकार के नीति आयोग का बहुत ही प्राइम प्रोग्राम है। राष्ट्रीय स्तर पर इसका प्रशिक्षण हो रहा है। इस प्रशिक्षण से प्रारंभिक शिक्षा में मजबूती आएगी। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर के द्वारा पूरी तन्मयता और अनुशासन के साथ चार दिनों के प्रशिक्षण सत्र में बारीकी से जानकारी दी जाएगी। प्रोजेक्टर के माध्यम से भी प्रशिक्षुओं को जानकारी दी जा रही है। मास्टर ट्रेनर मनोज श्रीवास्तव, गिरजेश पाठक, नेबूलाल, बिनोद चौधरी चार दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे। इस दौरान गौरव कुमार, संदीप कुमार, मूदिता सिंह, दीक्षा द्विवेदी, अंकिता राय, प्रतिभा त्रिपाठी, शालनी राय, राजकपूर अग्रहरि, लक्ष्मी भारती आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।