विधायक ने डिग्री कॉलेज पर लगाया अवैध वसूली का आरोप
डुमरियागंज के एक डिग्री कॉलेज पर अवैध वसूली के आरोपों के समर्थन में पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कार्रवाई की मांग की। छात्रों से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के नाम पर अवैध फीस वसूली गई और उन्हें...
डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज के प्रबंध कमेटी पर शिकायतकर्ताओं द्वारा लगाए जा रहे अवैध वसूली के आरोप के समर्थन में पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह भी उतार गए हैं। सोमवार को भाजपा कार्यालय पर उन्होंने मौजूदा कई आरोप लगाते हुए कॉलेज प्रशासन व प्रबंधक समिति पर कार्रवाई की मांग की। पूर्व विधायक ने कहा कि डुमरियागंज के एक डिग्री कॉलेज की प्रबंधक जो जनप्रितिनिधि भी हैं। इस कॉलेज द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई की डिग्री के नाम पर बहुत छात्रों से अवैध फीस वसूली की गई है। परीक्षा के नाम पर कॉलेज की कापी देकर यह कहा गया कि घर से कापी लिखकर दो और तुम्हें पास होने की सर्टिफिकेट मिल जाएगा। सभी छात्रों ने विश्वास में आकर कापी लिखकर कॉलेज में वापस किया और तब से आज तक जैसा कि उन्हें जानकारी हुई की किसी को भी एमए पास होने की डिग्री नहीं दी गई है जो फ्राड है। पूर्व विधायक ने कहा छात्रों के पास फीस जमा करने की रसीद भी है। एक राजनैतिक परिवार जिसकी तीसरी पीढ़ी सियासत में है उसके द्वारा फ्रड किया गया और डिग्री के नाम पर छात्रों का 2 से 3 वर्ष बर्बाद भी किया गया। पीड़ित पक्ष के लोगों ने न्याय के लिए तहसील दिवस एवं जिलाधिकारी को पत्र भी दिया है। विधायक ने बताया कि डुमरियागंज क्षेत्र के चकमरू निवासी बाबूलाल वर्मा व भोलेशंकर ने पूर्व में जिलाधिकारी व तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर अपने परिवार से जुड़े बच्चों के भविष्य के साथ स्कूल प्रशासन पर खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने भी प्रशासन से प्रकरण पर जांच कर प्रबंध समिति के विरुद्ध कार्रवाई करने व सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से संद्धता समाप्त करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।