Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsFirst Academic-Industry Conference at Siddharth University on February 17-18

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में आयोजित होगा प्रथम अकादमिक उद्योग सम्मेलन

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थ विश्वविद्यालय परिसर में 17 एवं 18 फरवरी को प्रथम अकादमिक उद्योग सम्मेलन का आयोजन होगा। यह सम्मेलन शिक्षा और उद्योग के बीच सहयोग को बढ़ावा देने, नवाचार, शोध एवं कौशल विकास पर चर्चा करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 15 Feb 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में आयोजित होगा प्रथम अकादमिक उद्योग सम्मेलन

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय परिसर में प्रथम अकादमिक उद्योग सम्मेलन का आयोजन 17 एवं 18 फरवरी को होगा। यह सम्मेलन शिक्षा और उद्योग के बीच सहयोग को बढ़ावा देने और नवाचार, शोध एवं कौशल विकास पर चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. सौरभ ने दी। उन्होंने बताया कि इस कॉन्क्लेव में देशभर के शिक्षाविद, शोधकर्ता, उद्योग जगत के विशेषज्ञ और प्रशासनिक अधिकारी प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसका उद्देश्य उद्योग की आवश्यकताओं और अकादमिक अनुसंधान के बीच की खाई को पाटना, नवाचार को बढ़ावा देना और छात्रों के लिए उद्योग-उन्मुख अवसरों को सुलभ बनाना है। आयोजन सचिव डॉ. शिवम शुक्ल ने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख विषयों में तकनीकी नवाचार, स्टार्टअप इकोसिस्टम, हरित ऊर्जा, सतत विकास, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और उद्योग-शिक्षा साझेदारी पर चर्चा होगी। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस कॉन्क्लेव में प्रख्यात विशेषज्ञों के व्याख्यान, पैनल चर्चा और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे, जो प्रतिभागियों को नवीनतम तकनीकों और उद्योग की जरूरतों को समझने में सहायक होंगे। कुलपति प्रो. कविता शाह ने बताया कि यह सम्मेलन छात्रों, शोधकर्ताओं और स्टार्टअप संस्थापकों के लिए सुनहरा अवसर होगा, जहां वह नवीनतम अनुसंधान एवं औद्योगिक आवश्यकताओं से अवगत हो सकेंगे और संभावित सहयोग स्थापित कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें