Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरFire Safety Alert at Madhav Prasad Tripathi Medical College After Jhansi SNCU Ward Blaze

फायर सेफ्टी को लेकर अलर्ट पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन

22 एसआईडीडी 12: मेडिकल कॉलेज में फायर सेफ्टी को लेकर माकड्रिल करते कर्मचारी व अग्निशमन विभाग के अधिकारी।

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 23 Nov 2024 02:09 AM
share Share

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा वार्ड (एसएनसीयू) में भीषण आग लगने के बाद जनपद का माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज फायर सेफ्टी को लेकर अलर्ट हो गया है। अग्निशमन विभाग से पत्राचार कर शुक्रवार को अधिकारियों को मेडिकल कॉलेज बुलाया। इस दौरान फायर सेफ्टी यंत्र व पाइप को चेक किया गया। चेक करने के दौरान लीकेजे मिले पाइप को सही रखने की सलाह दी गई।

दरअसल, झांसी मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड में सार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इससे 15 बच्चे झुलस कर मर गए। इस घटना के बाद से शासन ने प्रदेश के सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाईओं को अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया है। इसके अलावा एसएनसीयू वार्ड, पीआईसीयू वार्ड समेत अन्य सभी वार्डों में लगे फायर सेफ्टी यंत्र को चेक करते हुए दुरुस्त करने का निर्देश जारी किया है। जिसके तहत जनपद के मेडिकल कॉलेज के स्वास्थ्य विंग में लगे फायर सेफ्टी यंत्र को चेक किया गया है। वहीं कॉलेज प्रशासन ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को बुलाकर कॉलेज में लगे सभी फायर सेफ्टी यंत्र को चेक कराया। इस दौरान यंत्र चलने की फ्लो, एक्सपायरी तिथि को देखा गया। इसके अलावा आग बुझाने के लिए दौड़ाए गए पाइप लाइन को चालू करके चेक किया गया। पाइप लाइन में कहीं-कहीं लीकेज मिला। जिसे तत्काल दुरुस्त करते हुए आगे के लिए व्यवस्थित करने की बात कही गई। इस दौरान प्राचार्य प्रो. डॉ. राजेश मोहन, डॉ. मो. नौशाद आलम, डॉ. हसमतुल्लाह, डॉ. नीलम जायसवाल, अरविंद सिंह आदि मौजूद रहें।

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

कर्मियों ने सीखा उपकरण चलाने का तरीका

अग्नि शमन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने मेडिकल कॉलेज शिक्षकों व कर्मियों को फायर सेफ्टी यंत्र व पाइप लाइन को चलाने का तरीका सिखाया। कर्मियों ने आग लगने के दौरान अग्नि शमन यंत्र कैसे चलाना है और किस-किस जगह पर उपयोग करते हुए अगलगी पर काबू पाया जा सकता है, उसके बारे में जानकारी दी। इसके अलावा पाइप लाइन से पानी की बौछार किस प्रकार देते हुए आग को काबू में किया जा सकता है, इसके बारे में बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें