सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर बिल्डिंग मालिकों व कैफे संचालक पर केस
सिद्धार्थनगर के बांसी कस्बे में एक कैफे में आग लगने से चार लोगों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी के आरोप में केस दर्ज किया गया है। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसमें छह पुलिस और फायर कर्मी घायल हो गए।...
सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम बांसी कस्बे के माधव चौक के पास एक कांप्लेक्स में लगी आग के मामले में पुलिस ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर बिल्डिंग मालिकों व कैफे संचालक समेत चार पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बांसी पुलिस ने निरीक्षक रामनारायन दुबे की तहरीर पर बीएनएस 2023 के धारा 287 व 125बी के तहत केस दर्ज किया है।
दरअसल बांसी कस्बे के माधव चौक के पास एक कांप्लेक्स के भूमि तल पर कैफे में शनिवार की सुबह बिजली की शॉट सर्किट से आग लग गई। आग बुझाने के दौरान दो सिलेंडर फटने से बांसी कोतवाली प्रभारी समेत छह पुलिस व फायर कर्मी व एक अन्य झुलस गए। इसमें से पांच का इलाज मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर में चल रहा है। मामले में बांसी कोतवाली के निरीक्षक रामनारायन दुबे ने तहरीर देकर बताया कि बिल्डिंग के मालिक राजकुमार वर्मा व संतोष कुमार वर्मा पुत्र नंदलाल वर्मा, कांति देवी पत्नी स्व.नंदलाल वर्मा निवासी मोहल्ला टेकधरनगर थाना कोतवाली बांसी की ओर से बिना सुरक्षा मानकों की व्यवस्था किए ही उस बिल्डिंग के बेसमेंट में श्याम प्रसाद त्रिपाठी पुत्र अशोक कुमार त्रिपाठी निवासी बनौली थाना खेसरहा को किराए पर रेस्टोरेंट कैफे के लिए एक सप्ताह पूर्व दे दिया था। कैफे संचालक ने भी सुरक्षा मानक का ध्यान नहीं रखा जिनकी लापरवाही से बिल्डिंग में आग लग गई और आसपास के व्यक्तियों का जीवन संकट में पड़ गया। पुलिस ने मामले में चारों लोगों पर बीएनएस 2023 की धारा 287 व 125बी के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राम कृपाल शुक्ल ने बताया कि मामले में बिल्डिंग मालिक व कैफे संचालक पर केस दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।