Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsFire in Bitharia Village Destroys Homes and Belongings Over 1 Lakh Loss

आग से तीन रिहायशी झोपड़ी जल कर राख

Siddhart-nagar News - 26 एसआईडीडी 15: भवानीगंज थाना क्षेत्र के बिथरिया गांव के भूलनडीह में शनिवार की शाम लगी आग में बाइक भी जल कर राख हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 27 April 2025 06:36 AM
share Share
Follow Us on
आग से तीन रिहायशी झोपड़ी जल कर राख

भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भवानीगंज थाना क्षेत्र के बिथरिया गांव के भूलनडीह में शनिवार की शाम तीन बजे के करीब लगी आग से तीन रिहायशी झोपड़ी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों व दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

भूलनडीह गांव निवासी जगदेव के छप्पर के मकान में अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने रौद्र रूप ले लिया। आग ने उनके भतीजे कांशीराम, गंगाराम के मकान को भी अपने चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया पर तब तक घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जगदेव ने बताया कि उसके पोते की 20 मई को शादी है, जो भी जेवर व कपड़ा की खरीदारी करके रखे थे सब जल गया। ‌घटना में एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं काशीराम ने बताया कि बैंक से एक लाख का लोन लेकर रोजी-रोटी करने के लिए जूता चप्पल आदि खरीद कर लाए थे वह भी उसी में जलकर राख हो गया। 80 हजार का जेवर, बाइक घर में रखे थे वह भी जल गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम डॉ.संजीव दीक्षित ने सहयोग का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें