Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरFire Breaks Out in Caf Due to Short Circuit Seven Police Officers Injured in Blast

शार्ट सर्किट से कैफे की दुकान में लगी आग, सिलेंडर फटने से सात पुलिस कर्मी झुलसे

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। बांसी कस्बे के नई तहसील के पास शनिवार की सुबह एक

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 23 Nov 2024 09:55 AM
share Share

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। बांसी कस्बे के नई तहसील के पास शनिवार की सुबह एक बिल्डिंग में स्थित कैफे में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग बुझाने के दौरान सिलेंडर फटने से बांसी कोतवाली प्रभारी समेत सात पुलिस कर्मी झुलस गए। इसमें से चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। वहीं एसपी प्राची सिंह ने मेडिकल कॉलेज पहुंच पुलिस कर्मियों का हाल जाना।

बांसी कस्बे में नई तहसील के पास नंदलाल ज्वेलर्स की बिल्डिंग है। इसी बिल्डिंग में कैफे, एचडीएएफसी बैंक, ज्वेलरी की दुकान सहित कई अन्य दुकानें हैं। शनिवार की सुबह कैफे में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर बांसी पुलिस व दमकल कर्मी मौके पर पहुंच आग बुझाने लगे। इसी दौरान दो सिलेंडर फट गया। इससे बांसी कोतवाली प्रभारी राम कृपाल शुक्ल, एसआई विजय प्रकाश दीक्षित, फायर ब्रिगेड के हेड कांस्टेबल सत्यवीर यादव, तेज बहादुर यादव, संतोष चौरसिया, रविंद्र यादव, मोहन शर्मा झुलस गए। बांसी पीएचसी से चार लोगों की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। एसपी प्राची सिंह ने कहा कि आग बुझाने के दौरान सिलेंडर फटने से सात पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। इसमें से चार की मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें