विवाहिता को बहला कर भाग ले जाने का आरोप
Siddhart-nagar News - बांसी के जोगिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी विवाहिता पुत्री को बहला-फुसलाकर भाग जाने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है। पिता का कहना है कि घटना के समय उसकी पुत्री अपने साथ जेवर भी ले गई।...
बांसी। जोगिया थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शिकायती पत्र देकर एक युवक पर अपनी विवाहिता पुत्री को बहला फुसलाकर भाग ले जाने का आरोप लगाया है। बांसी कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को थाना जोगिया उदयपुर के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बांसी कोतवाली पर तहरीर देकर कहा है कि वह बुधवार की शाम अपनी पत्नी, पुत्री और उसके पति के साथ सोनखर मलंग बाबा के स्थान पर दर्शन पूजन करने आए थे। इस दौरान संतकबीरनगर जनपद के मेंहदावल क्षेत्र का एक युवक पहुंचा और उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया। आरोप है कि उसकी पुत्री अपने साथ जेवर भी ले गई है। कोतवाली प्रभारी रामकृपाल शुक्ल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।