Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरFarmers Protest in Bansi Unresolved Issues Highlighted by Indian Farmers Union Ambavata

दूसरे दिन भी बांसी तहसील में जारी रही भाकियू की पंचायत

भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने बांसी तहसील में समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन पंचायत शुरू की है। किसानों का आरोप है कि प्रशासन उनकी समस्याओं की अनदेखी कर रहा है। प्रमुख मुद्दों में बाढ़ राहत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 6 Sep 2024 04:59 PM
share Share

बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के तरफ से बांसी तहसील में गुरुवार से लगाई गई अनिश्चितकालीन पंचायत शुक्रवार को भी जारी रही। कहा प्रशासन किसानों व आम लोगों की समस्याओं की अनदेखी कर रहा है। मंडल अध्यक्ष यार मोहम्मद चौधरी ने बताया कि बाढ़ राहत में सामग्री वितरण में लापरवाही करने, बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने, ग्राम सभा में जल निगम की पाइप डालने के बाद सड़क बराबर न करने, वरासत के नाम पर लेखपालों द्वारा धन उगाही करने, फर्जी मुकदमा वापस लेने, जाति निवास प्रमाण पत्र में धनादोहन रोकने, खाद्यान्न वितरण में घाटतोली रोकने, प्राइवेट विद्यालयों में शोषण रोकने आदि मुद्दों को लेकर गुरुवार से तहसील बांसी में अनिश्चितकालीन पंचायत शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान होने तक पंचायत जारी रहेगी। इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता कपिल देव राय, रहमत अली आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें