Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsFarmers Protest in Bansi Demand Action Against Corruption and Issues

12 सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू टिकैत ने दिया धरना

Siddhart-nagar News - भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने बांसी तहसील में धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने एसडीएम को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपकर समस्याओं का समाधान मांगा। जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय ने आरोप लगाया कि लेखपाल रिश्वत...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 14 Feb 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
12 सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू टिकैत ने दिया धरना

बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय किसान यूनियन टिकैत की तरफ से बांसी तहसील में शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया गया। धरना के बाद 12 सूत्री मांग पत्र एसडीएम को सौंप समस्याओं के निदान की मांग की। जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय ने आरोप लगाया कि बांसी तहसील में लेखपाल पूरी तरह रिश्वतखोरी पर आमादा हो गए हैं। बिना पैसा दिए कोई भी काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि राशन के कोटेदार कम गल्ला दे रहे हैं और उनके राशन को काला बाजार में बेच रहे हैं। इसकी तमाम शिकायतें उन्हें प्राप्त हुई हैं। इसके अलावा अन्य तमाम समस्याएं क्षेत्र में हैं जिसका समाधान नहीं हो रहा है। धरना के बाद 12 सूत्री मांग पत्र एसडीएम को सौंप कर समस्याओं के निदान की मांग की। एसडीएम शशांक शेखर राय ने कहा कि जो भी शिकायतें ज्ञापन में हैं उसकी जांच कराई जाएगी। दोषियों के पर कार्रवाई की जाएगी। धरने के दौरान डॉ. रहमत अली को भारतीय किसान यूनियन टिकैत का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें