गेहूं की बुवाई में जुटे किसान, समितियों पर खाद उपलब्ध कराने की मांग
बयारा में धान कटाई का अंतिम चरण चल रहा है और किसान गेहूं की बुवाई में जुट गए हैं। सुबह से शाम तक सिवान में किसानों की आवाजाही है। कुछ किसान खाद की कमी का सामना कर रहे हैं और अफसरों से खाद उपलब्ध कराने...
बयारा। धान कटाई का अंतिम चरण चल रहा है। इस बीच जिनके धान कट गए है। वह गेहूं की बुवाई में जुट गए है। सुबह से लेकर शाम तक किसानों की आवाजाही से सिवान गुलजार है। वही कुछ किसान क्षेत्र की समितियां पर खाद मिलने के इंतजार में हैं। उन्होंने अफसरों से समितियों पर खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। नवंबर माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है। इस बीच खेती किसानी का कार्य जोरों पर है। डुमरियागंज क्षेत्र के बयारा, चकचई ,रंगरेजपुर ,देईपार सहित अन्य गांव के सिवान में स्थित खेतों में किसान सूर्य उगते ही पहुंच जाते हैं और शाम को सूर्य ढलने तक अपने कार्य करने में जुटे रहते है। खेतों में गुलाबी मौसम के बीच महिला पुरुष कृषि कार्य करते हुए नजर आते हैं। क्षेत्र के प्रदीप कुमार, आलोक कुमार, प्रेमनाथ, रेहान अहमद आदि का कहना है कि खेतों से धान घर पहुंच गया है। अब गेहूं बुवाई का कार्य किया जा रहा है लेकिन खाद न मिल पाने से समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने अफसरों से समितियों पर खाद उपलब्ध कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।