Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsFarmer Registry and Ration Card E-KYC Process Meeting Held in Itwa

फार्मर रजिस्ट्री और राशन कार्ड ई-केवाईसी में कोटेदार निभाएं जिम्मेदारी

Siddhart-nagar News - इटवा तहसील में सप्लाई इंस्पेक्टर राघवेन्द्र शाही ने कोटेदारों के साथ फार्मर रजिस्ट्री और राशन कार्ड ई-केवाईसी प्रक्रिया को तेज करने के लिए बैठक की। सभी कोटेदारों को कार्य में तेजी लाने और किसानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 22 Feb 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
फार्मर रजिस्ट्री और राशन कार्ड ई-केवाईसी में कोटेदार निभाएं जिम्मेदारी

इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा तहसील सभागार में शनिवार को फार्मर रजिस्ट्री और राशन कार्ड ई-केवाईसी प्रक्रिया को गति देने के लिए सप्लाई इंस्पेक्टर राघवेन्द्र शाही ने इटवा व खुनियांव ब्लॉक के कोटेदारों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने सभी कोटेदारों को दोनों महत्वपूर्ण कार्यों में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें सभी लोग गंभीरता बरतें। गांवों में राशन लेने आने वाले किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के लिए प्रेरित करें। उन्हें बताएं कि किसान सम्मान निधि समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए यह पंजीकरण जरूरी है। किसान सहज सेवा केंद्र पर जाकर अपनी रजिस्ट्री करा सकते हैं। फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को कई लाभ मिलेंगे। इससे कृषक भूमि का पूरा विवरण एक ही जगह उपलब्ध होगा। रसोई गैस सब्सिडी, खाद, बीज और कृषि यंत्रों में छूट मिलेगी। किसान सम्मान निधि नियमित रूप से मिलती रहेगी। फसली ऋण, फसल बीमा की क्षतिपूर्ति और आपदा राहत प्राप्त करने में आसानी होगी। सप्लाई इंस्पेक्टर ने राशन कार्ड की ई-केवाईसी को भी शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बची हुई यूनिट्स का सत्यापन किया जाएगा। मृतक, विवाह के बाद अन्यत्र गए व्यक्तियों या जिनकी ई-केवाईसी नहीं हुई है, उनके नाम राशनकार्ड से हटा दिए जाएंगे। बैठक में लिपिक अखिल सिंह, गुड्डू यादव, विशम्भर प्रसाद, महेश, हृदय राम, रामजी, गिरजेश कुमार, अश्वनी पाठक, विजय गिरि आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें