हल्लौर में फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर लगा, किसान हुए शामिल
Siddhart-nagar News - डुमरियागंज के हल्लौर में शुक्रवार को कृषि और राजस्व विभाग द्वारा एक फॉर्मर रजिस्ट्री कैम्प का आयोजन किया गया। दो दर्जन से अधिक किसानों ने रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी की। तकनीकी सहायक ने किसानों को आवश्यक...
डुमरियागंज। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के हल्लौर स्थित दरगाह पर शुक्रवार को फॉर्मर रजिस्ट्री की दिशा में कृषि विभाग और राजस्व विभाग द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया। दो दर्जन से अधिक किसानों की रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी की। शिविर में कृषि विभाग के तकनीकि सहायक रविन्द्र कुमार द्वारा किसानों से रजिस्ट्री कराने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री के लिए किसानों की आधारकार्ड, आधारसीडेड मोबाईल, खतौनी की आवश्यकता होगी। किसान संबंधित जिम्मेदारों से मिलकर प्रक्रिया पूर्ण करा सकते हैं। इसके साथ ही विभागीय वेवसाइट व मोबाईल एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते है। क्षेत्रीय लेखपाल देवेन्द्र कुमार राठौर ने बताया कि भविष्य मे केसीसी बनवाने, खाद-बीज, प्राकतिक आपदा व अन्य योजनाओं के लाभ लेने के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है। इस दौरान खुर्शीद अहमद, आफताब हैदर, मोहम्मद हैदर, जाकिर रजा, सैय्यद अंवर, वजीउलहसन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।