भूमि विवाद में देवर ने पत्नी संग मिलकर भाभी पर चाकू से किया जानलेवा हमला
Siddhart-nagar News - पथरा बाजार थाना क्षेत्र के पिपरा नानकार गांव में एक देवर ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर भाभी पर चाकू से हमला किया। यह घटना पुश्तैनी भूमि विवाद के चलते हुई। घायल महिला को अस्पताल भेजा गया है और पुलिस मामले...

पथरा, हिन्दुस्तान संवाद। पथरा बाजार थाना क्षेत्र के पिपरा नानकार गांव में एक देवर ने अपनी पत्नी संग मिलकर भाभी पर चाकू से वार का उसे लहुलुहान कर दिया। घटना पुश्तैनी भूमि विवाद को लेकर होना बताया जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी है। शुक्रवार शाम तीन बजे पिपरा नानकार निवासी सुग्रीव यादव गांव के बाहर नया मकान बनवा रहे हैं। शुक्रवार को निर्माणाधीन मकान में मिट्टी भराई करा रहे थे। इससे लेकर सुग्रीव और उनके छोटे भाई फूलाराम में मामूली झड़प हुई जिसको वहां उपस्थित लोगों ने दोनों में सुलह समझौता करा कर शांत करा दिया। कुछ देर बाद सुग्रीव बगल के खेत में काम करने चले गए।
इस दौरान सुग्रीव की पत्नी गीता (36) को अकेला देख देवर फूलराम व उसकी पत्नी सीता ने उसपर चाकू और ब्लेड से हमला कर दिया। यह देख खेत में काम कर रहे सुग्रीव व आसपास के लोग गीता को बचाने के लिए दौड़े। लोगों को आता देख आरोपी पति-पत्नी वहां से भाग निकले। इस दौरान गीता लहुलुहान हो गई। पति सुग्रीव पत्नी को लेकर थाने पर पहुंच कर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। प्रभारी एसएचओ अवधेश पाण्डेय ने बताया तहरीर मिली है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।