प्लेटफार्म एक और दो को जोड़ने के लिए फुट ओवर ब्रिज का होगा विस्तार
Siddhart-nagar News - : गुड्स प्लेटफार्म से जुड़ेगा फुट ओवर ब्रिज, होगी आसानी का विस्तार होने जा रहा है। पहले से प्लेटफार्म एक को दो से जोड़ने के लिए बना फुट ओवर ब्रिज अब गुड

सिद्धार्थनगर, हिटी। सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन से यात्रियों का यात्रा सुगम हो इसे मद्देनजर रखते हुए प्लेटफार्म एक और दो को जोड़ने के लिए फुट ओवर ब्रिज का विस्तार होने जा रहा है। पहले से प्लेटफार्म एक को दो से जोड़ने के लिए बना फुट ओवर ब्रिज अब गुड्स प्लेटफार्म से भी जुड़ जाएगा। गुड्स प्लेटफार्म पर एक बुकिंग विंडो भी बनेगी इससे यात्रियों को लाभ मिलेगा।
सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन पर पहले से ही दो प्लेटफार्म मौजूद थे। अब गुड्स प्लेटफार्म बनने से उसकी संख्या तीन हो गई है यह अलग बात है कि गुड्स प्लेटफार्म यात्रियों के लिए नहीं होगा इस पर सिर्फ सामान उतारे जाएंगे। शहर की अधिकांश या यूं कहें दो तिहाई आबादी व शतप्रतिशत सरकारी कार्यालय दक्षिण ओर है। शहर के बीच से गुजरी रेलवे लाइन का फाटक ट्रेनों के आवागमन के समय बंद होने पर यात्रियों के लिए मुश्किल हो जाती है। जाम में फंस कर उनकी ट्रेनें अक्सर छूट जाती है। गुड्स प्लेटफार्म दक्षिण ओर है इस पर सवारी गाड़ियां तो नहीं रुकेंगी और न ही यात्री उतरेंगे लेकिन यात्रियों को बंद फाटक से निजात जरूर मिल जाएगा। दिसंबर में रेल राज्यमंत्री और मार्च में डीआरएम ने अपने दौरे में गुड्स प्लेटफार्म पर एक बुकिंग विंडो बनाने का एलान किया था। साथ ही प्लेटफार्म एक से दो पर जाने वाले फुट ओवर ब्रिज के विस्तार करने की घोषण की थी। उसपर अगले कुछ दिनों में अमल शुरू होने जा रहा है। फुट ओवर ब्रिज का विस्तार होने व बुकिंग विंडो बनने से दक्षिण की ओर से ट्रेन पकड़ने जाने वाले लोगों की अब ट्रेनें नहीं छूटेंगी। वह सीधे गुड्स प्लेटफार्म पर पहुंच सकेंगे और टिकट लेने के बाद फुट ओवर ब्रिज से जिस प्लेटफार्म पर उनकी ट्रेन आएगी वहां तक पहुंच सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।