Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsEntrance Exam for Class 6 at Jawahar Navodaya Vidyalaya Bansi 5653 Candidates Registered

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आज, 5653 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में जवाहर नवोदय विद्यालय बांसी में कक्षा छठवीं के लिए प्रवेश परीक्षा शनिवार को 10:30 बजे से 11 केंद्रों पर होगी। 14 ब्लॉकों से 5653 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा शांतिपूर्ण और नकल विहीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 17 Jan 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय बांसी में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा शनिवार को सुबह 10.30 बजे से जिले के 11 केंद्रों पर होगी। परीक्षा में जनपद के सभी 14 ब्लॉकों से 5653 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा को सफलता के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा के जनपदीय प्रभारी आनंद राय ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा के लिए माता प्रसाद इंटर कॉलेज इटवा, रईस अहमद इंटर कॉलेज इटवा, श्री छेदीलाल इंटर कॉलेज बिस्कोहर बाजार, शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़, श्री सिंहेश्वरी इंटर कॉलेज तेतरी बाजार, जय किसान इंटर कॉलेज सकतपुर सनई, बाबा हरिदास इंटर कॉलेज उस्का बाजार, सेंट थॉमस सेकेंडरी स्कूल हल्लौर, रतन सेन इंटर कॉलेज बांसी, विकास इंटर कॉलेज खेसरहा, कल्पनाथ सिंह कन्या इंटर कॉलेज लोटन को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकल विहीन संपन्न कराया जाएगा। इसकी सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। डुमरियागंज विकासखंड के एकमात्र परीक्षा केंद्र सेंट थॉमस स्कूल हल्लौर में कुल 728 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जिले के कुल 14 विकास खंडो में 5653 अभ्यर्थी पंजीकृत है। परीक्षा प्रातः 10:30 बजे से शुरू होगी। खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिन बच्चों की परीक्षाएं हैं उनके प्रवेशपत्र ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा ब्लॉक संसाधन केंद्र डुमरियागंज के कार्यालय से भी प्रवेश पत्र प्राप्त किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें