Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsEmotional Ram-Bharat Reunion Story Shared at Nauchandi Mahayagya in Bhanwapur

भरत मिलाप की कथा सुन भाव विभोर हो गए श्रद्धालु

Siddhart-nagar News - 18 एसआईडीडी 03: भनवापुर क्षेत्र के हटवा गांव में कथा सुनाते राजकुमार शरणानंद भरत मिलाप की कथा सुन भाव विभोर हो गए श्रद्धालु

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थWed, 19 March 2025 06:55 AM
share Share
Follow Us on
भरत मिलाप की कथा सुन भाव विभोर हो गए श्रद्धालु

भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर क्षेत्र के हटवा गांव में चल रहे नौचंडी महायज्ञ के सातवें दिन सोमवार की रात कथा व्यास राजकुमार शरणानंद ने श्रद्धालुओं को राम-भरत मिलाप की कथा सुनाई। कथा सुन श्रद्धालु भावुक हो गए।

कथावाचक ने कहा कि जब भगवान श्रीराम को 14 वर्षों का वनवास हुआ और यह बात भरत को पता चली तो वह सब कुछ छोड़ कर भाई राम को लेने चित्रकूट पहुंच गए। उनके साथ अयोध्या के राजपरिवार के सदस्य, राजगुरु, मंत्री व माता सीता के पिता राजा जनक व मां सुनैना भी गई थीं। चित्रकूट में प्रभु राम, सीता और लक्ष्मण एक कुटिया बनाकर रह रहे थे। वही उनका भरत से मिलन हुआ। इसके बाद जब भरत ने अयोध्या लौटने का आग्रह किया तो राम ने मना कर दिया। भरत अपने भाई राम से अधिक प्रेम के कारण क्षमा मांगते हुए अयोध्या का राज सिंहासन उन्हें देने की बात कही ताकि वह वापस हो सके। भरत के हट करने से गुरुजन भी निर्णय नहीं ले पा रहे थे। चुप्पी तोड़ते हुए जब राम ने अयोध्या जाने को मना कर स्व.पिता के वचनों से बंधे होने की वजह बताई तो भरत उनके वन में रहने की बात मान गए। अंत में प्रभु राम की व्यथा को समझते हुए उनके चरणों में बैठकर आज्ञा ली और राम की पादुका लेकर अयोध्या लौटने का निर्णय लिया। कथा सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। इस दौरान जितेंद्र नाथ योगी, विशाल उपाध्याय, सोनू त्रिपाठी, चंदभान चौधरी, शिव मंगल, रमेश गौतम, अखिलेश वरुण आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।