चार दिन से गिरा पड़ा है 33 हजार वोल्टेज की सप्लाई वाला पोल
Siddhart-nagar News - 14 एसआईडीडी 25 : चिल्हिया थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के पास गिरा बिजली का पोल त होने वाले 370 सत्र स्थलों की अब जांच की जाएगी। जांच के दौरान अधिकारी ल
सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। चिल्हिया थाना क्षेत्र के करौंदा चौराहा से नहर पटरी होते पकड़ीं गांव के पास चार दिन से टूटा 33 हजार वोल्टेज बिजली पोल तारों के सहारे झूल रहा है। बिजली सप्लाई बंद है। ग्रामीणों ने विभाग व जनप्रतिनिधियों को भी जानकारी दे दी है पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बिजली न रहने से रात के समय आने जाने वाले राहगीर परेशान हो रहे हैं। कभी भी पोल नीचे गिरा तो बड़ा हादसा हो सकता है।
पकड़ी गांव निवासी सोनू मिश्र ने बताया कि करीब चार दिन पहले 33 हजार वोल्टेज का पोल नीचे से जर्जर होने के कारण गिर गया था जिसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई थी लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। विभाग को टूटे पोल को जल्द हटाकर दूसरा पोल लगाना चाहिए। अधिशासी अभियंता विद्युत ने कहा पोल गिरने की कोई जनकारी नहीं है। संबंधित जेई से बात कर जल्द ही पोल को सही कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।