फंदे से लटकता मिला वृद्धा का शव
Siddhart-nagar News - बांसी। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के सेखुइयां गांव में सोमवार की भोर में एक वृद्धा का शव पेड़ की डाली में साड़ी के फंदे से लटकता मिला। सूचना पर

सिद्धार्थनगर, हिटी। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के सेखुइयां गांव में सोमवार की भोर में एक वृद्धा का शव पेड़ की डाली में साड़ी के फंदे से लटकता मिला। सूचना पर
पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गोल्हौरा थाना क्षेत्र के सेखुईया गांव निवासी कुसमाती (65) पत्नी राम अवतार का शव उनके घर के पीछे बकाइन के पेड़ से लटकता मिला। राम अवतार ने पुलिस बताया कि उनकी पत्नी किसमती मंदबुद्धि थी। जो घर के पीछे बाउंड्री पर चढ़कर बकाइन के पेड़ से लटककर फांसी लगा ली है। थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।