बाइक सवार ने वृद्ध को मारी टक्कर, गंभीर
Siddhart-nagar News - लोटन के बड़हरा डिहवा गांव में एक बाइक सवार ने 60 वर्षीय मुनिराज को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। उन्हें सीएचसी लोटन में भर्ती कराया गया है। बाइक चालक फरार हो गया, जबकि पुलिस ने बाइक और गल्ला को...
लोटन। लोटन कोतवाली क्षेत्र के बड़हरा डिहवा गांव के पास शनिवार को एक बाइक सवार ने बाजार करने पैदल जा रहे वृद्ध को टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए। उन्हें सीएचसी लोटन में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र के बड़हरा गांव निवासी मुनिराज(60) पुत्र राम समुझ शनिवार दोपहर बाद गांव से पैदल ठोठरी बाजार जा रहे थे। इस दौरान बाइक पर दो बोरी गल्ला लादकर जा रहे व्यक्ति ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए वहीं बाइक चालक बाइक व गल्ला छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध को सीएचसी लोटन पहुंचाया जहां इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने बाइक व गल्ला को कब्जे में ले लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।