Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsEight MBBS Students Suspended for Misconduct at Madhav Prasad Tripathi Medical College

हॉस्पटल पहुंचकर डीएम ने जाना हाल, अभिभावकों का जमावड़ा

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में अभद्रता करने के आरोप में आठ एमबीबीएस छात्राओं के सस्पेंड होने की सूचना मिलते ही

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 14 Dec 2024 01:24 AM
share Share
Follow Us on

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता।

माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में अभद्रता करने के आरोप में आठ एमबीबीएस छात्राओं के सस्पेंड होने की सूचना मिलते ही डीएम 12 दिसंबर की देर शाम कॉलेज को हॉस्टल पहुंचे। इस दौरान डीएम ने प्राचार्य से एक्शन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आंतरिक मामले में किसी भी तरह का हस्ताक्षेप करने से इंकार कर दिया। वहीं बेटियों के सस्पेंड होने की सूचना मिलते ही शुक्रवार की सुबह मेडिकल कॉलेज में अभिभावकों का जमावड़ा लग गया। अभिभावक प्राचार्य से मिलकर एक्शन वापस लेने की मनुहार करते रहे, बावजूद प्राचार्य ने सीधे तौर पर मना कर दिया।

दरअसल, एमबीबीएस 2023 बैच की छात्रा से अभद्रता करने के आरोपों में इसी बैच की आठ छात्राओं को मेडिकल कॉलेज की अनुशासनात्मक समिति ने तीन माह के लिए सस्पेंड कर दिया है। मेडिकल कॉलेज में छात्राओं के विरुद्ध पहली बार हुए बड़े एक्शन की सूचना मिलते ही डीएम डॉ. राजा गणपति आर 12 दिसंबर की शाम सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया को लेकर सीधे छात्राओं के हॉस्टल पहुंचे। इस दौरान प्राचार्य प्रो. डॉ. राजेश मोहन से छात्राओं के विरुद्ध हुए एक्शन के संदर्भ में जानकारी ली। प्राचार्य ने बताया कि अनुशासनात्मक समिति के समक्ष पीड़ित छात्रा व आरोपित छात्राओं का बयान लिया गया। साक्ष्य के आधार पर आठ छात्राएं दोषी पाई गई हैं, जिन्हें समिति के अनुमोदन पर तीन माह के लिए सस्पेंड किया गया है। अनुशासन बनाए रखने के लिए एक्शन लिया गया है। हॉस्टल में लगभग 10 मिनट तक मौजूद रहे डीएम प्राचार्य की बातों से संतुष्ट हुए और किसी भी तरह का हस्ताक्षेप करने से इंकार करते हुए चले गये।

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

अभिभावकों का आग्रह नहीं हुआ स्वीकार्य

बेटियों को तीन माह तक सस्पेंड करने की सूचना मिलते ही शुक्रवार को अभिभावक मेडिकल कॉलेज पहुंच गये। सभी अभिभावक प्राचार्य से मुलाकात किये। मुलाकात के दौरान क्षमा याचना करते हुए एक्शन को वापस लेने की मनुहार करते रहे, बावजूद प्राचार्य ने सीधे तौर पर कहा कि अनुशासन समिति ने एक्शन का अनुमोदन किया है। मेडिकल कॉलेज की सुचिता को बनाए रखने के लिए एक्शन लिया गया है। यह वापस नहीं होगा। इसके बाद मायूस होकर अभिभावक बाहर निकल गये।

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

घर गई सस्पेंड छात्राएं

मेडिकल कॉलेज की अनुशासनात्मक समिति ने छात्राओं को छात्रावास, कॉलेज परिसर, व्याख्यान/ सेमिनार, नैदानिक पोस्टिंग सहित सभी शैक्षिक गतिविधियों से सस्पेंड किया गया है। ऐसी स्थिति में कैंपस न छोड़ने पर कॉलेज छात्राओं के विरुद्ध बड़ा एक्शन लेने के मूड में था। मौके की नजाकत को देखते हुए शुक्रवार को कॉलेज पहुंचे अभिभावक एमबीबीएस सस्पेंड छात्राओं को अपने साथ घर लेकर चले गये। अब इनकी वापसी तीन माह बाद होगी।

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

हॉस्टल की बढ़ी सुरक्षा, विशेष निगरानी

एमबीबीएस 2023 बैच की आठ छात्राओं को सस्पेंड करने के बाद कॉलेज प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। कॉलेज ने हॉस्टल की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। इसके अलावा विशेष तौर पर गिरानी भी की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी शुरू है।

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

इस समिति ने की है सस्पेंड की संस्तुति

कॉलेज में गठित अनुशासनात्मक समिति में प्राचार्य प्रो. डॉ. राजेश मोहन अध्यक्ष हैं। 11 दिसंबर को शाम 3.30 बजे समिति की संपंन हुई बैठक में डॉ. मो. नौशाद आलम, डॉ. रंजन दीक्षित, डॉ. एकता द्विवेदी, डॉ. दुर्गेश हरिनारायण, डॉ. शगुफ्ता, डॉ. सीबी पांडेय, डॉ. आशीष शर्मा, डॉ. नीलम, डॉ. मो. अफजल ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद छात्राओं को सस्पेंड करने की संस्तुति किया है। जिसके बाद छात्राओं को सस्पेंड किया है।

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

यह भी है सस्पेंड छात्राओं पर आरोप

पीड़ित छात्रा अभद्रता का लंबे समय से शिकार थी। छात्रा ने अनुशासनात्मक समिति के समक्ष बताया कि उनके बैच की 25-26 छात्राओं को गोल है। यह सभी जूनियर छात्रों से चिढ़ती हैं। जूनियर से चिढ़ने को बोलती थी। यह सभी जूनियर को नोट बुक न देने का दबाव बनाती थी। गाली-गलौज करती थी। यह सब काफी दिनों से चल रहा था। सोच रही थी कि सब ठीक हो जाएगा। परिवार को परेशान न होने पड़े, इसलिए नहीं बताती थी। जब हद हो गया तब जाकर घर पर बताना पड़ा। छात्राओं द्वारा दी जा रही गाली-गलौज की पीड़ित ने रिकार्डिंग के माध्यम से साक्ष्य भी उपलब्ध कराया है। प्राचार्य को यह पीड़ा बताते हुए छात्रा के पिता के आंखों से भी आंसू निकल गए थे।

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

एमबीबीएस 2023 बैच की आठ छात्राओं को अनुशासनात्मक समिति के अनुमोदन पर सस्पेंड किया गया है। डीएम मेडिकल कॉलेज आए थे। वह प्रकरण के बारे में जानकारी लिये। पूरे प्रकरण से उन्हें अवगत कराया गया है। सस्पेंड छात्राओं के अभिभावक भी मिले हैं। समिति के एक्शन को वापस लेने से मना कर दिया गया है। हॉस्पटल की सुरक्षा व निगरानी बढ़ा दी गई है।

प्रो. डॉ. राजेश मोहन, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें