Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsEight hundred rupees to be recovered from the patient in the name of treatment

इलाज के नाम पर मरीज से वसूल लिए आठ सौ रुपये

Siddhart-nagar News - कार्रवाई की मांग की है। मदनपुर क्षेत्र के दुर्गेश कुमार पुत्र लालमनी प्रसाद ने प्राचार्य को दिए पत्र में कहा है कि शनिवार की सुबह वह भाई दिनेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 22 May 2021 09:14 PM
share Share
Follow Us on

सिद्धार्थनगर। निज संवाददाता

उस्का बाजार क्षेत्र के मदनपुर गांव के एक पीड़ित ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को पत्र सौंप कर इलाज के नाम पर स्वास्थ्यकर्मी की ओर से आठ सौ रुपये वसूल करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने सौंपे पत्र में स्वास्थ्यकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है।

मदनपुर क्षेत्र के दुर्गेश कुमार पुत्र लालमनी प्रसाद ने प्राचार्य को दिए पत्र में कहा है कि शनिवार की सुबह वह भाई दिनेश कुमार के साथ निजी वाहन से जा रहा था। रास्ते में वाहन का एक्सीडेंट हो गया। इसमें भाई दिनेश कुमार व विजय गिरि को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज के आकस्मिक वार्ड में भर्ती कराया गया। इस दौरान इलाज के नाम पर स्वास्थ्यकर्मी ने दोनों से आठ सौ रुपये वसूल कर लिया। पीड़ित ने स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें