Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsDumariyaganj Residents Demand Road Repair as Condition Deteriorates

क्षतिग्रस्त मार्ग से यात्रा राहगीरों के लिए सांसत, रोष

Siddhart-nagar News - डुमरियागंज के चंद्रदीप घाट मार्ग से सेमरी जाने वाली सड़क पिछले दो सालों से जर्जर है। यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिकारियों ने शिकायतों पर ध्यान नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 6 Jan 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज‌-चंद्रदीप घाट मार्ग से सेमरी सहित अन्य गांवों की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इस पर यात्रा करना दुश्वारियों से भरा है। आरोप है कि जानकारी के बावजूद जिम्मेदार मौन बने हुए हैं। इससे लोगों में रोष है। क्षेत्र के अरशद मलिक, दिनेश पांडेय, नरेंद्र पाण्डेय, भोला श्रीवास्तव, शिवपूजन श्रीवास्तव आदि का कहना कि डुमरियागंज-चन्द्रदीप मार्ग से‌ कटकर अगया के पंचायत भवन होकर सेमरी, सोनखर, दाऊदजोत आदि आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाली लगभग एक किमी लंबी सड़क पिछले दो सालों से जर्जर है। जगह-जगह सड़क की गिट्टियां उखड़कर बिखर गई हैं और इसमें बने गड्ढे की मिट्टी भी दिखाई देने लगी है। इस पर आवागमन करते समय गड्ढों का अंदाजा न लगा पाने से कभी कभार उसमें फंसकर राहगीर गिरकर चोटहिल हो जाते हैं। उनका कहना है कि सड़क की जर्जर हालत को लेकर विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से सड़क बनवाने की मांग की है। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता विवेक राय ने बताया कि संबंधित अवर अभियंता से पता करवा कर समस्या समाधान का प्रयास किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें