Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsDumariyaganj BDO Holds Meeting with Village Heads for Development Initiatives

ग्राम प्रधानों संग बैठक कर बीडीओ ने विकास कार्यों पर की चर्चा

Siddhart-nagar News - डुमरियागंज में बीडीओ कुमार कार्तिकेय मिश्र ने प्रधानों के साथ बैठक की। बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा हुई और गांवों को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया। बीडीओ ने ग्राम प्रधानों से योजनाओं को लागू करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 22 Feb 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
ग्राम प्रधानों संग बैठक कर बीडीओ ने विकास कार्यों पर की चर्चा

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज ब्लॉक सभागार में शनिवार को प्रधानों के साथ बीडीओ कुमार कार्तिकेय मिश्र ने बैठक कर विकास कार्यों पर चर्चा करने के साथ ही जिम्मेदारियों का बोध कराते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया। साथ ही सभी ने गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प लिया। बीडीओ ने सभी ग्राम प्रधानों से शासन की योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन करने की दिशा में बेहतर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम प्रधान अपने-अपने ग्राम पंचायतों में पूरी निष्ठा के साथ विकास कार्य करें। गांव में मनरेगा के तहत कार्य कराकर श्रमिकों को रोजगार दें। शासन की मंशानुरूप योजनाओं को गांव के लोगों तक पहुंचाने का कार्य करें। गांव में खुली बैठक कर गरीब पात्रों का चयन करके प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में पात्रों का नाम अंकित कराएं। उन्होंने कहा कि गांव की विकास में ग्राम प्रधानों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ऐसे सभी अपने दायित्व का निर्वहन ठीक ढंग से करते रहें। डुमरियागंज के प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पांडेय व हल्लौर प्रधान ताकीब रिजवी ने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन प्रधान पूरी तन्मयता के साथ करते रहते हैं जिसमें स्थानीय अधिकारियों का सहयोग जरूरी है। प्रधान तमाम तरह की दुश्वारियों को झेलने के बाद भी अपने दायित्व का निर्वहन करता है ऐसे में यदि कहीं समस्या उत्पन्न हो तो जिम्मेदार सहानुभूति पूर्वक प्रधानों के साथ खड़े रहें। बीडीओ को ब्लॉक के प्रधानों ने आश्वासन देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत की विकास की रूपरेखा तैयार कर ईमानदारी के साथ गांव का विकास करेंगे। सभी ने गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान एडीओ पंचायत अमित तिवारी, राकेश द्विवेदी, राकेश पाण्डेय, अजीत उपाध्याय, पप्पू पाण्डेय, केशभान चौधरी, जहीर फारूकी, भूपेंद्र सिंह सचिन श्रीवास्तव, आमिर मलिक, मनोज यादव, मेवालाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें