चिकित्सक की विदाई से भावुक हो उठे कर्मी
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला अस्पताल में लंबे समय तक नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ रहे डॉ. संजय कुमार शर्मा का स्थानांतरण 50 शैय्या अस्पताल बांसी के लिए किया गया। विदाई समारोह में उन्हें शाल...
सिद्धार्थनगर। मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला अस्पताल में लंबे समय तक नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ रहे डॉ. संजय कुमार शर्मा का शासन ने 50 शैय्या अस्पताल बांसी के लिए स्थानांतरित कर दिया है। शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय के अचल प्रशिक्षण केंद्र में चिकित्सक का विभागीय अधिकारियों व कर्मियों ने विदाई समारोह आयोजित किया। चिकित्सक को शाल व पुष्प गुच्छ देकर विदा किया गया। इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एमएम त्रिपाठी ने कहा कि लंबे समय तक जिला मुख्यालय पर सेवा देने वाले नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय कुमार शर्मा का बांसी चिकित्सालय पर स्थानांतरण हो गया। यह भावुक कर देने वाला पल है, लेकिन नौकरी में यह एक प्रक्रिया है। चिकित्सक का मरीजों के प्रति लगाव व विभाग में दिया गया योगदान अविष्मरणीय है। इस दौरान डॉ. मानवेंद्र पाल, पंकज त्रिपाठी, गोविंद ओझा, राजेश मिश्रा, पृथ्वी यादव आदि मौजूद रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।