संवैधानिक मूल्य को लेकर किया गया सत्र का आयोजन
Siddhart-nagar News - 06 एसआईडीडी 34: जवाहर नवोदय विद्यालय बांसी में गुरुवार को आयोजित सत्र को संबोधित करते सिद्धार्थ विवि के डॉ. अरविंद कुमार रावत

बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। जवाहर नवोदय विद्यालय बांसी में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग के डॉ.अरविंद कुमार रावत ने गुरुवार को प्रेरणादायक सत्र में हिस्सा लिया और छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी।
उन्होंने संवैधानिक मूल्य और भारतीय ज्ञान प्रणाली पर दो ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किया। इन सत्रों में डॉ.रावत ने संवैधानिक मूल्यों के महत्व और भारतीय ज्ञान प्रणाली की विविधताओं पर प्रकाश डाला। छात्रों एवं शिक्षकों ने उनके व्याख्यान से न केवल महत्वपूर्ण शैक्षणिक ज्ञान अर्जित किया बल्कि भारतीय संस्कृति एवं इतिहास के प्रति अपने दृष्टिकोण को भी समृद्ध किया। कार्यक्रम की समन्वयक सुषमा दुबे एवं एके मिश्र ने कहा कि डॉ.अरविंद कुमार रावत के प्रेरणादायक भाषण ने छात्रों में स्वावलंबन, जागरूकता एवं राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को उजागर किया। इस दौरान प्राचार्य आशुतोष मिश्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।