निर्माण कार्यों की प्रगति कम होने पर डीएम ने जताई नाराजगी
सिद्धार्थनगर के डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्कूलों में कक्ष निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और 15 फरवरी तक काम पूरा करने का निर्देश दिया।...
सिद्धार्थनगर। डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कार्यों की प्रगति कम होने पर नाराजगी जताते हुए 15 फरवरी तक काम पूरा कराने का निर्देश दिया। डीएम ने निर्देशित किया कि फर्श में टाइल्स लगा होना चाहिए। डीबीटी में बच्चों की फोटो अपलोड की प्रगति कम मिलने पर नाराजगी जताते हुए स्टेट एवरेज से कम प्रगति होने पर संबंधित बीईओ से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। डीएम ने बीएसए व सभी बीईओ को निर्देश दिया कि भ्रमणशील रहकर नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।