Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsDM Reviews Intensive TB Campaign Progress Warns Officials of Action for Negligence

बलगम-एक्स-रे जांच में सुस्ती दिखाने पर डीएम ने लगाई फटकार

Siddhart-nagar News - 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान को लेकर जूम पर हुई समीक्षा नगर, निज संवाददाता। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने बुधवार की रात जूम एप पर जनपद में चल रहे 100 दिवसीय

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 21 Feb 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
बलगम-एक्स-रे जांच में सुस्ती दिखाने पर डीएम ने लगाई फटकार

सिद्धार्थनगर, हिटी। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने बुधवार की रात जूम एप पर जनपद में चल रहे 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की समीक्षा की। इसमें बलगम (नॉट) व एक्स-रे जांच की सुस्त गति पर सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को डांट पिलाई। अधीक्षकों व बीसीपीएम को फटकार लगाते हुए कहा कि रेफर संभावित मरीजों को आरबीएसके वाहन से स्वास्थ्य केंद्र लाकर जांच कराएं। जांच में लापरवाही करने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

बुधवार रात आठ बजे प्रारंभ हुए समीक्षा बैठक में सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया ने जनपद में चल रहे 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान की स्थिति से रूबरू कराया। इस दौरान इक्का-दुक्का ब्लॉकों को छोड़ शेष की स्थिति निराशाजनक रही। हाल यह बताया गया कि ग्रामीण अंचल में आयोजित किए गए निक्षय शिविर में बहुत से संभावित मरीजों को एक्स-रे व बलगम (नाट) की जांच के लिए ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजा गया था, लेकिन उनकी जांच अभी तक संभव नहीं हो पाई है। अगर जांच हुई है तो उसकी रिपोर्ट पोर्टल पर अंकित नहीं है। यह सुनकर डीएम भड़क उठे। उन्होंने ब्लॉकवार अधीक्षकों व बीसीपीएम से बात की। हजारों की संख्या में रिपोर्ट अंकित न होने पर कई लोगों ने अगले दिन फीडिंग कराने की बात कही। इस पर डीएम और भड़के। उन्होंने पूछा कि बड़ी संख्या में फीडिंग करना है यह एक दिन में संभव नहीं है। अपने हिसाब से जवाब दे रहे हैं। डीएम ने सभी बीसीपीएम से कहा कि एक ही जगह पर कई-कई वर्षों से जमे हैं, लेकिन कार्य नहीं हो पा रहा है। सप्ताह भर के अंदर शत-प्रतिशत फीडिंग नहीं हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। अधीक्षक से कहा कि शत-प्रतिशत फीडिंग करना सुनिश्चित करें, अन्यथा कैंप कार्यालय पर आकर फीडिंग करना होगा। समीक्षा बैठक में पोषण पोटल वितरण को लेकर भी चर्चा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें