अचानक जिला अस्पताल पहुंचे डीएम, सभी अनुपस्थित
Siddhart-nagar News - मंगलवार की रात अचानक बाइक से बिना सुरक्षा कर्मी जिला अस्पताल पहुंचे डीएम, मचा हड़कंप अचानक जिला अस्पताल पहुंचे डीएम, सभी अनुपस्थित
सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने मंगलवार की रात अचानक मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध जिला अस्पताल का जायजा लेने पहुंच गए। डीएम के निरीक्षण में कोई भी मौके पर मौजूद नहीं मिला। डीएम ने इमरजेंसी से लेकर कई वार्डों का निरीक्षण किया। हर जगह खामियां मिली। इसके बाद प्राचार्य व सीएमएस को जमकर फटकार लगाई और व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। डीएम की फटकार के बाद जिम्मेदार अस्पताल पहुंच व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गए। इस दौरान हड़कंप मचा रहा।
डीएम मंगलवार की रात बिना सुरक्षा कर्मियों के बाइक से शहर का जायजा लेने निकले थे। इस दौरान वह अचानक जिला अस्पताल में पहुंच गए। इमरजेंसी से लेकर कई वार्डों का जायजा लिया। कोई भी जिम्मेदार मौके पर मौजूद नहीं मिला। हर तरफ खामियां ही खामियां मिली। अस्पताल का यह हाल देख डीएम की त्योरी चढ़ गई। उन्होंने अस्पताल का जायजा लेने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और सीएमएम को जमकर फटकार लगाई। वहीं डीएम के अस्पताल पहुंचने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। हर कोई फोन से डीएम का लोकेशन लेने में जुट गया। डीएम अस्पताल का जायजा लेने के बाद अपने आवास चले गए। डीएम की फटकार के बाद अस्पताल के जिम्मेदार रात में ही अस्पताल पहुंच खामियों को दुरुस्त करने में लग गए।
शहर का जायजा लेने निकले थे। इस दौरान जिला अस्पताल पहुंच गए। वहां मौके पर कोई भी मौजूद नहीं मिला। हर जगह खामियां ही खामियां मिली। इसके बाद प्राचार्य और सीएमएस को वार्निंग दिया है। अगर अगली बार इस तरह के हालात मिले तो सख्त कार्रवाई होगी।
डॉ.राजा गणपति आर, डीएम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।